सीहोर। रोज की तरह आज फिर हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ, जिसमें सीएमएचओ ने बताया कि आज दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से एक महिला इछावर वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली है. जबकि दूसरी महिला दुर्गा कॉलोनी की रहने वाली है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
सीहोर में कोरोना के 3 नए मरीज, 26 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या - Corona case sehore
सीहोर जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहीं इछावर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इछावर के वार्ड नंबर 5 को कंटेनमेंट एरिया बनाकर वहां स्वास्थ्य सर्वे के साथ ही पॉजिटिव महिला के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए सघन सर्वे कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा आज 44 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.
जिले में अब तक 12 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, साथ ही 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत इंदौर और भोपाल में उपचार के दौरान हो चुकी है. जिसमें से एक महिला तथा एक पुरूष शामिल हैं. दोनों ही मरीज किडनी पेशेंट थे, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हुई है. वही एक पॉजिटिव मरीज का उपचार इंदौर में चल रहा है.