बालाघाट।जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 3 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने कोरोना को लेकर अपडेट दिया है.
बालाघाट में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, 29 हुई कुल एक्टिव मरीजों की संख्या - नए कोरोना केस
बालाघाट जिले में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए हैं, इस तरह कोरोना मरीज कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई है.
अधिकारी पांडेय के मुताबिक प्राप्त रिपोर्ट में जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनमें से दो मरीज लांजी तहसील के ग्राम थानेगांव के हैं, जो 3 अगस्त को हैदराबाद से आए हैं, हैदराबाद से आने के बाद यह दोनों मरीज पालडोंगरी के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये थे. वहीं तीसरा मरीज नर्मदा नगर बालाघाट का है, जो कि पहले कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आया था. इस मरीज को आईसोलेशन में रखा गया था. इन तीनों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
डॉ. पांडेय ने बताया कि इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 159 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 130 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 29 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.