मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मुंबई से लौटा परिवार मिला कोरोना संक्रमित, चार साल का मासूम भी पाया गया पॉजिटिव - Family corona effected

विदिशा जिले के गंजबासौदा में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जिसमें चार साल का एक बच्चा भी शामिल है. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका अमले ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

Three new cases of corona in Ganjbasoda
मुंबई से लौटा परिवार मिला कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 12, 2020, 11:49 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक- 15 में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जिसमें चार साल का एक बच्चा भी शामिल है. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका अमले ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं मरीजों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर कर दिया है.

मुंबई से लौटा परिवार मिला कोरोना संक्रमित

जानकारी के मुताबिक यह परिवार 7 जून को महाराष्ट्र के नवी मुंबई से निजी वाहन करके गंजबासौदा पहुंचा था. जिसके बाद 11 जून को स्वास्थ्य अमले ने इस परिवार के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए थे और 12 जून को इन सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद तुरंत ही स्वास्थ्य अमले ने आनन-फानन में इन सभी सदस्यों को जिले के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

ये परिवार पिछले 10-12 वर्षों से महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ही रहता है. जहां पर परिवार का मुखिया एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता था. मुंबई के हालात बिगड़ने पर इस परिवार ने गंजबासौदा में रहने वाले अपने अन्य परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और गंजबासौदा वापस आ गए. इन सभी के शहर में आने से पहले ही अन्य परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य अमले को जानकारी दे दी थी.

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यह परिवार रहवासी इलाके से दूर किराए के मकान में रह रहा है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने नगर पालिका के साथ मिलकर उस पूरे मकान को सेनेटाइज कर दिया है. चूंकि यहां दूसरे लोग नहीं रहते थे, इसलिए संक्रमण के फैलाव की आशंका कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details