श्योपुर। दांतरदा गांव के पास पाली हाइवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
श्योपुर: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक पर सवार तीन युवकों की हुई मौत - sheopur news
तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार राजस्थान के सवाई माधोपुर से श्योपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दांतरदा गांव के पास श्योपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक को रौद डाला. जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक युवक करीब 15 मिनट तक तड़पता रहा, समय पर एम्बूलेंस ना पहुंचने के चलते उसकी मौत हो गई. मृतकों के नाम लोकेंद्र, हेमराज और सुरेश हैं. सभी श्योपुर के अलग-अलग गांवों के रहवासी है.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के समय मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बूलेंस आने में देरी होने और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए हाईवे पर हंगामा जाम लगा दिया और पुलिस कर्मियों से बहस भी की. मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए ले जाया गया है.