मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छतरपुर: महाराजपुर नगर में पाए गए तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज - पूर्व पार्षद को कोरोना

महाराजपुर में एक बार फिर तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से दो व्यक्ति नगर पालिका से जुड़े हुए हैं और पूर्व पार्षद हैं, जबकि एक पार्षद का परिजन है.

Three corona positive cases surfaced in Maharajpur
Three corona positive cases surfaced in Maharajpur

By

Published : Jul 25, 2020, 6:44 AM IST

छतरपुर।महाराजपुर नगर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये सभी व्यक्ति पूर्व में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए थे, जिसके चलते इनकी भी सैंपलिंग कराई गई थी, जिसमें तीनो पॉजिटिव पाए गए हैं.

कल भी नगरपालिका के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, आज जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो पूर्व पार्षद हैं, एक व्यक्ति पूर्व पार्षद का रिश्तेदार है. वो भी पूर्व पार्षद के संपर्क में आया था, जिसके बाद इन सभी की सैंपलिंग की गई थी. आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इनमें से दो व्यक्ति कुसमा के निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति बड़ा मंदिर महाराजपुर का निवासी है. नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद तहसीलदार आनंद कुमार जैन ने मौके पर पहुंचकर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करने की कार्रवाई की है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर मोहल्ले के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई है एवं नगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details