मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भोपाल में बढ़ते संक्रमण के बीच 3 कोरोना मरीजों की मौत, शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार होगा अंतिम संस्कार - भोपाल में कोरोना से मौत

भोपाल शहर में मंगलवार को कोरोना के चलते 3 मरीजों की मौत हो गई. जिनमें से 2 का उपचार हमीदिया अस्पताल में जबकि एक मरीज एम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था. तीनों मरीजों के मौत की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है, बुधवार को शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Death from Corona in Bhopal
भोपाल में कोरोना से मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 4:55 AM IST

भोपाल। शहर में कोरोना का संक्रमण पिछले 21 दिनों में तेजी से बढ़ा है. स्थिति यह है कि शहर के कई नए क्षेत्रों से संक्रमित मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को शहर में कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गई है.

तीनों मरीजों की मौत मंगलवार को उपचार के दौरान हुई है, जिसमें से 2 मरीज हमीदिया अस्पताल और एक मरीज एम्स में भर्ती था. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तीनों मरीजों की मौत हो जाने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीनों मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, मरीजों का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details