इंदौर। जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित पुराने आरटीओ में आए दिन खड़ी गाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आ रही है. कई बार शिकायत के बावजूद भी यहां से गाड़ियां नहीं हटाई जा रही हैं, जिसके चलते कई गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी हैं. बीती रात भी 3 गाड़ियों में किसी ने आग लगा दी.
RTO में खड़ी गाड़ियों में लगातार लगाई जा रही आग, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - कार
जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित पुराने आरटीओ में बदमाश आए दिन पुरानी गाड़ियों में आग लगाकर फरार हो जाते हैं. बीती रात भी 3 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.
गाड़ियों में लगाई जा रही आग
हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आला अधिकारियों को इस बात की कई बार शिकायत भी गई, लेकिन बावजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है और न ही पुरानी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम किए जा रहे हैं.