मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जबलपुर: तेंदुए की खाल के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार

जबलपुर जिले के जगतपुर के हाइवे से एसटीएफ की टीम ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जो लम्बे समय से वन्य जीवों का शिकार कर रहे थे.

Three hunters with leopard skins arrested in Jabalpur
Three hunters with leopard skins arrested in Jabalpur

By

Published : Jul 6, 2020, 6:46 PM IST

जबलपुर। जिले में वन्यजीवों के शिकार पर एसटीएफ वाइल्ड लाइफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए शिकारियों के पास से तेंदुए की खाल, हड्डियां और अवशेष बरामद हुए हैं.

तीनों ही शिकारी लंबे समय से अवैध शिकार के काम में लिप्त बताए जा रहे हैं, टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ की सूचना पर एसटीएफ वाइल्डलाइफ और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डिंडोरी-अमरकंटक मार्ग स्थित जगतपुर के हाइवे से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्त में आए शिकारियों के नाम राम सिंह, भगवानी और शक्ति सिंह बताए जा रहे हैं. अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि दो शिकारी डिंडोरी तो एक अनूपपुर के रहने वाले हैं. जो लंबे समय से वन्यजीवों का शिकार कर खालों और हड्डियों की तस्करी किया करते थे. एसटीएफ ने वन अधिनियम के तहत तीनों ही शिकारियों पर मामला दर्ज कर इनसे अन्य केसों की पूछताछ शुरू कर दी है. एसटीएफ को उम्मीद है कि विस्तार से जांच के बाद शिकार के कई और मामले का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details