इंदौर। प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है और इसके साथ ही पानी की समस्या ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. इस बीच शहर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास बीती शाम नर्मदा पाइप लाइन फूट गई, जिसके कारण सड़क पर सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया.
पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद, नगर निगम की लापरवाही उजागर - पानी
एक तरफ जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन फूट गया, जिसके कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो गया.
नगर निगम की लापरवाही उजागर
शहर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास से जाने वाली अंडर ग्राउंड पाइप लाइन फूटने से पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत निगम अधिकारियों को दी. बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली. घंटों तक लगातार हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद होता रहा.