छिंदवाड़ा।सौसर तहसील में मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगरपालिका, पुलिस और राजस्व विभाग ने 50 लोगों पर कार्रवाई की.शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मुंह पर मास्क नहीं बांधने की बार-बार आ रही शिकायतों के बाद में नगरपालिका पुलिस के द्वारा गुरुवार को 50 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है.
पुलिस और नगरपालिका ने की कार्रवाई, मास्क नहीं लगाने वालों पर लगा जुर्माना
छिंदवाड़ा के सौसर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस और नगरपालिका ने 50 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की. ये कार्रवाई तहसील कार्यालय में हुई बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई.
Those fined masks were fined
बुधवार को तहसील कार्यालय परिसर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में एसडीएम कुमार सत्यम के सामने भी शांति समिति के सदस्यों द्वारा लोगों के द्वारा मास्क नहीं बांधने को लेकर शिकायतें की गईं थीं.गुरुवार को नगर के बस स्टैंड से लेकर टीम के द्वारा बाजार, अंबेडकर चौक, नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग और दुकानों में सामान लेने आए हुए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं नजर आए तो नगरपालिका और पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई.