मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस और नगरपालिका ने की कार्रवाई, मास्क नहीं लगाने वालों पर लगा जुर्माना

छिंदवाड़ा के सौसर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस और नगरपालिका ने 50 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की. ये कार्रवाई तहसील कार्यालय में हुई बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई.

Those fined masks were fined
Those fined masks were fined

By

Published : Jul 31, 2020, 2:26 AM IST

छिंदवाड़ा।सौसर तहसील में मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगरपालिका, पुलिस और राजस्व विभाग ने 50 लोगों पर कार्रवाई की.शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मुंह पर मास्क नहीं बांधने की बार-बार आ रही शिकायतों के बाद में नगरपालिका पुलिस के द्वारा गुरुवार को 50 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है.

बुधवार को तहसील कार्यालय परिसर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में एसडीएम कुमार सत्यम के सामने भी शांति समिति के सदस्यों द्वारा लोगों के द्वारा मास्क नहीं बांधने को लेकर शिकायतें की गईं थीं.गुरुवार को नगर के बस स्टैंड से लेकर टीम के द्वारा बाजार, अंबेडकर चौक, नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग और दुकानों में सामान लेने आए हुए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं नजर आए तो नगरपालिका और पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details