उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगले हफ्ते कई त्योहार हैं, जिसमें लोगों की भीड़ बढ़ने की आशंका है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो सकता है. इसे देखते हुए प्रशासन ने आज एक अहम बैठक की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.
कोरोना इफेक्ट: इस बार नहीं निकाली जाएगी भगवान महाकाल की सवारी, ताजिया जुलूस पर भी रोक - घर पर ही गणेश विसर्जन
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों, जुलूस, यात्राओं पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि, गणेश प्रतिमा विसर्जन पानी के छींटे मारकर घरों पर ही करें, वहीं ताजिया को भी घर पर ही शांत किया जाए, इसके अलावा हर साल निकलने वाली महाकाल की सवारी भी इस बार नहीं निकाली जाएगी.
दरअसल आगामी 7 दिनों में उज्जैन में काल भैरव की सवारी का पर्व, मुहर्रम, अनंत चौदस और डोल ग्यारस जैसे प्रमुख त्योहार हैं. जिसमें सवारियां या जुलूस निकलने की परंपरा है. इस दौरान काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी तरह के जुलूस या यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही अनंत चौदस पर गणेश प्रतिमा घर पर ही पानी के छींटे डालकर विसर्जन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ताजिए भी जहां बैठाया गया है, उसी जगह पर शांत करते के आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए हैं.
परंपरा अनुसार हर साल निकलने वाले काल भैरव की प्रमुख सवारी भी इस बार कोरोना वायरस के चलते नहीं निकाल पाएगी. उज्जैन कलेक्टर ने साफ किया है कि, सवारी का विधिवत पूजन मंदिर के अंदर ही किया जाएगा, किसी भी तरह के जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है, इसके अलावा किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.