पन्ना। जिले में नगर पालिका के द्वारा जगह-जगह लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए निःशुल्क प्याऊ खुलवाए गए थे. लेकिन प्याऊ खुलवाने का कार्यक्रम केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह गया है.
फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गया निःशुल्क प्याऊ अभियान, खाली पड़े पानी के स्टॉल - panna
पन्ना जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर नगर पालिका के द्वारा खोले गए निःशुल्क प्याऊ स्टॉल में पानी तो दूर की बात मटके भी गायब हैं.
निःशुल्क प्याऊ
पन्ना जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर नगर पालिका के द्वारा निःशुल्क प्याऊ का स्टॉल खोला गया था, ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को पीने का पानी मिल सके. लेकिन ये सेवा सिर्फ फोटो सेशन तक ही सीमित रह गई और अगले दिन ही निःशुल्क प्याऊ की स्टॉल वीरान हो गई. इन स्टॉल्स पर पानी तो दूर की बात मटके भी गायब हैं. इस बारे में जब नगर पालिका अध्यक्ष से बात की गई, तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ लिया.