मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

तापमान में गिरावट के बाद उमस से लोग हो रहे हलाकान, गर्म हवाओं के झोंके ने बढ़ाई परेशानी - mp news

सिंगरौली जिले में गुरुवार को 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार को 41 डिग्री पर आ गया था. हालांकि तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने के बावजूद लोग उमस से परेशान हो रहे हैं.

तापमान में गिरावट

By

Published : May 18, 2019, 3:12 PM IST

सिंगरौली। जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी दोपहर की चिलचिलाती धूप से कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है. दोपहर से लेकर शाम करीब 4:00 से 5:00 बजे तक चिलचिलाती धूप के साथ-साथ गर्म हवाओं का झोंके से लोग खासे परेशान हैं.

तापमान में गिरावट


दरअसल सिंगरौली के तापमान में क्रमशः लगातार कई दिनों से गिरावट होने के बावजूद भी दोपहर की चिलचिलाती धूप से कोई राहत नहीं मिल रही है. लोग धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए चेहरा ढंककर बाहर निकलते हैं. तापमान में गिरावट के साथ-साथ उमस का भी असर तेजी से बढ़ रहा है और इससे राहत पाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. जिले में आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details