राजगढ़। जिले में जालपा माता का शक्तिपीठ देशभर में प्रसिद्ध है. जब भी कोई नेता या अधिकारी यहां आते हैं, तो वे बिना माता के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाते. अर्जुन सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम कमलनाथ सहित कई नेताओं ने यहां आकर माता का आशीर्वाद लिया है.
चमत्कारी है जालपा माता का ये मंदिर, पूरी होती है हर मुराद, चैत्र नवरात्र में उमड़ी भीड़ - देवी
जिले में स्थित जालपा माता का शक्तिपीठ देशभर में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि मां अपने हर भक्त की मनोकामना जरूर पूरी करती हैं.
जालपा माता मंदिर राजगढ़ जिले के मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर एनएच 52 पर स्थित है. मां जालपा के मंदिर पर हर नवरात्रि में लोगों द्वारा हजारों मीटर की चुनरी चढ़ाई जाती है. वहीं यहां पर अनेक भक्त रोज माता के दर्शन करने को आते हैं. माना जाता है कि मां जालपा से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है.
माता के भक्त बताते हैं कि लगभग 1100 साल पहले राजगढ़ के राजा की तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर मां स्वयं प्रकट हुई थी. वहीं जब राजा ने यहां मंदिर निर्माण करने की कोशिश की, तो मंदिर अपने आप गिर गया और मां ने राजा को स्वप्न में कहा कि उनके मंदिर का निर्माण उनके भक्त ही करवाएंगे और जो धन भक्तों से इकट्ठा किया जाएगा, उसी से मंदिर का निर्माण होना चाहिए, तब मैं वहां पर निवास करूंगी.