मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

गरीब मरीजों के इलाज के लिए कलेक्टर ने की अनूठी पहल, अब तक 48 मरीज हो चुके हैं लाभान्वित - free medical for poor in indore

कलेक्टर लोकेश जाटव ने गरीब लोगों के मुफ्त इलाज के लिए चलाई जा रही योजना के तहत 48 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमे से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके मरीजों के परिजनों ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया.

कलेक्टर की अनूठी पहल

By

Published : Jun 1, 2019, 9:59 PM IST

इंदौर। कलेक्टर लोकेश जाटव ने गरीब लोगों के मुफ्त इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में अस्पताल प्रबंधन की मदद से इलाज की योजना तैयार की थी, जिसके सुखद परिणाम आने लगे हैं. अभी तक 48 लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. इस योजना से लाभान्वित ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया है.

कलेक्टर की अनूठी पहल

इलाज में सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन की कई योजनाएं प्रदेश में लागू है, लेकिन उसका लाभ लेने के लिए कई दस्तावेज की खानापूर्ति के साथ-साथ शासन की मंजूरी मिलने तक का इंतजार करना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने एक अनूठी योजना प्रारंभ की थी. इस योजना के तहत जिले के निजी अस्पतालों में माह में एक बार एक मरीज का मुफ्त या अधिकतम एक लाख रुपए तक का इलाज होगा. इस योजना में शहर के 28 से अधिक निजी अस्पताल शामिल हुए थे, जो कलेक्टर द्वारा भेजे गए मरीज का इलाज कर रहे हैं.

इस योजना के तहत गरीब वर्ग के 48 मरीजों को चिन्हित किया गया है, जबकि 10 मरीजों को योजना का लाभ देते हुए यूनिक, चोइथराम और गोकुलदास अस्पताल में भर्ती किया गया था. इनमें से 4 मरीजों का इलाज पूरा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details