मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इस गांव की बदहाल सड़कें खोल रहीं प्रशासन की पोल, पैदल चलना भी मुश्किल - Umariya

उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के तहत आने वाले ग्राम पंचायत कंचनपुर से पोड़ी होते हुए कछारी, बोदली ,रहठा की ओर जाने वाली रोड काफी जर्जर हो जाने चुकी है. जिससे यहां से गुजरने वालों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

The path of Kanchanpur village is dilapidated, people are having trouble in umariya
इस गांव की बदहाल सड़कें खोल रहीं प्रशासन की पोल , पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

By

Published : Sep 14, 2020, 1:09 PM IST

उमरिया। यूं तो गांव की सड़कों की बदहाली की कई खबरें सामने आती रही हैं, जिनमें रास्ता ठीक न होने के चलते वाहनों के निकलने में हो रही परेशानी के बारे में बताया गया है लेकिन उमरिया का कंचनपुर गांव की सड़क ठीक न होने के चलते लोग पैदल भी अपना सफर तय नहीं कर पा रहे हैं.

जनपद पंचायत करकेली के तहत ग्राम पंचायत कंचनपुर से पोड़ी होते हुए कछारी, बोदली ,रहठा की ओर जाने वाली रोड काफी जर्जर हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ’ना ही इस सड़क से दोपहिया वाहन जा सकते हैं ना आ सकते हैं और इस रास्ते पर पैदल चलना भी आसान नहीं है. इस जर्जर सड़क मार्ग से दर्जनों गांव का आवागमन होता है.

इस बारे में कई बार आला अधिकारियों से बात की गयी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. अधिकारियों का कहना है की यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती है. वहीं ग्रामीणों का कहना है शासन प्रशासन द्वारा भले ही हितग्राही मूलक कार योजना को लेकर गांव में सुविधा बनाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन इस सड़क को कैसे छोड़ दिया गया यह समझ से परे है.

इसी तरह ग्राम पंचायत जरहा के अंतर्गत ग्राम सेहरा टोला से घोरमारा की ओर जाने वाली सड़क सिद्ध बाबा मेन रोड जरहा में मिलती है. वहीं सड़क दो किलोमीटर छूट गई है अभी तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इस रोड से भी कई ग्रामीणों का आवागमन होता है इसी तरह जर्जर है आम नागरिकों को आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए शासन और जिला प्रशासन अपेक्षा है कि इन दोनो सड़क को शीघ्र निरीक्षण करा कर, स्वीकृति प्रदान कर बनवाया जाए जिससे दर्जनों गांव से आने जाने वाले लोगों के लिए सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details