इंदौर।राजेंद्र नगर पुलिस ने बीमा कंपनी के एक मैनेजर को चरस सप्लाई के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से दो लाख कीमत का 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
चरस का तस्कर निकला बीमा कंपनी का मैनेजर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर में राजेंद्र नगर पुलिस ने बीमा कंपनी के एक मैनेजर को चरस सप्लाई के जुर्म में गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो लाख कीमत का 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है.
आरोपी अर्पित गुप्ता एमबीए पास आउट है और एक बीमा कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्रग्स का नशा करता था और धीरे-धीरे नशीले पदार्थों का सप्लायर भी बन गया. राजेंद्र नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गुना से चरस की डिलीवरी लेकर पुणे जाने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने चरस कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था. पुलिस इस तस्करी में शामिल पूरी चेन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आशा है कि इस पूरे मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.