दतिया। जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया गया है. आरोपी जिंदा कारतूस भरा कट्टा लेकर घूम रहा था.
लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा था कुख्यात बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा - दतिया कोतवाली पुलिस
दतिया जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो कि 315 बोर का लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
आरोपी बदमाश गौरव यादव को राजगढ़ चौराहा सिविल लाइन के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस लेकर किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस को आता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की. लेकिन वह पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है. जिसके चलते वो पहले भी वांटेड रहा है.