मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

आगर मालवाः हर तरफ छाए थे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, कलेक्टर के निर्देश पर हटाए गए - Bjp hoarding

आगर मालवा जिले के शहरी क्षेत्र में फोर लेन के किनारे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स लगे हुए थे. जिससे यातायात में समस्या हो रही थी, वहीं पिछले दिनों भाजपा के पोस्टर के कारण नगर निगम की छतरी भी टूट गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका ने हाईवे पर लगे बैनर पोस्टर्स को हटा दिया है.

political parties Hoardings
राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स

By

Published : Jul 31, 2020, 2:32 AM IST

आगर मालवा। जिले के शहरी क्षेत्र में हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में लगे बैनर पोस्टर को कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर पालिका अमले ने हटा दिया है. उज्जैन रोड स्थित टोल नाके से लेकर जिगयाला जेल तक के 4 किमी के दायरे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओ के बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगे हुवे थे, जिनके कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा था, वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

हटाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स

दरअसल, जब से आगर विधानसभा खाली हुई है, तभी से यहां राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा बैनर-पोस्टर लगाने की बाढ़ सी आ गई थी और फोर लेन सड़क के डिवाइडर पर ये बैनर-पोस्टर भरे पड़े हुए हुए थे. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा के दिन भाजपा के एक नेता ने बडौद रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाई गई छत्री पर ही बड़ा बैनर टांग दिया था. इसी दौरान तेज हवा से बैनर तो टूटा ही साथ में छतरी का एक हिस्सा भी टूट गया, इसके बावजूद नगर पालिका ने संबंधित नेता पर कोई कार्रवाई नही की. हालांकि अब पोस्टर्स हटाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details