मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

MP: 12 मई के मतदान के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, कर्मचारियों को बांटी गई चुनाव सामग्री - mpbreaking

12 मई को मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान दलों को पोलिंग बूथों पर रवाना कर दिया गया है.

गेंहू की कालाबाजारी

By

Published : May 11, 2019, 3:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 12 मई को 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इन 8 लोकसभा सीटों में भोपाल सीट भी शामिल है, जिसके लिए मतदान दल को पूरी सामग्री के साथ मतदान केंद्रों से रवाना कर दिया गया है.

गेंहू की कालाबाजारी


भोपाल में 9940 कर्मचारियों के अलग-अलग दलों को ईवीएम, वीवीपट और अन्य सामग्री के साथ 2,253 मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया. दल को भेजने के लिए प्रशासन ने 638 वाहनों की व्यवस्था की. प्रशासन की तरफ से 400 से ज्यादा संवेदनशील बूथों में से 273 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 72 बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.


वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोकने के लिए मुस्तैद रहेंगे. बता दें कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और बीजेपी से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. दोनों के बीच मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details