पन्ना।जिले के गुनौर की ग्राम पंचायत ककरहटा में बीते दिनों जिंदा व्यक्तियों को राशन कार्ड और पात्रता सूची में मृत लिखने का मामला सुर्खियों में आया था, जिसके बाद तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने एक्शन लिया है. मामले की जमीनी हकीकत एवं भौतिक सत्यापन के लिए तहसीलदार अपने दलबल सहित ग्राम पंचायत ककरहटा में पहुंचकर ग्राम पंचायत की पात्रता सूची का वाचन किया, उसमें दावे एवं आपत्तियां मंगाई गईं.
तहसीलदार ने पंचायत में किया पात्रता सूची का वाचन, ग्रामीणों का भ्रम किया दूर - Ration card disturbances
पन्ना जिले के ककरहटा में राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत का निराकरण करने के लिए तहसीलदार खुद गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लिस्ट पढ़कर ग्रामीणों को संतुष्ट किया.
![तहसीलदार ने पंचायत में किया पात्रता सूची का वाचन, ग्रामीणों का भ्रम किया दूर Tehsildar reached the Panchayat and read the eligibility list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:27:32:1597150652-mp-panna-gunour-etvbharat-ka-asar-mpc10097-11082020175619-1108f-1597148779-46.jpg)
आपत्तियों में 24 परिवार के मृतकों के नाम सूची से हटाए गए, उन 24 व्यक्तियों को नाम हटाने पर ग्राम पंचायत के लोगों को यह भ्रम हो गया था कि उनका नाम कट गया है और गांव देहातों में यह बता दिया गया कि अब तुम मर चुके हो, जिसकी खबर लगते ही गांव के संबंधित लोगों ने एक रैगढ़ तहसील गुनौर के सम्मुख लिखित रूप में अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किए थे.
तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने संवेदनशीलता पूर्वक आवेदन पत्रों का परिसीलन किए जाने के लिए ग्राम पंचायत भवन और पंचायत प्रशासन को बुलाकर एक्शन व्यक्तियों की पात्रता सूची में जो नाम विलोपित किए गए, उसका वाचन कराया गया एवं ग्राम वासियों को संतुष्ट किया गया. तहसीलदार की इस फौरी तौर पर की गई कार्रवाई से ग्राम पंचायत की जनता ने संतोष और धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उन्हें यह तो पता चल गया कि वह जिंदा हैं.