आगर मालवा।जिले में 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को शिक्षक घर-घर जाकर पढ़ा रहे हैं. साथ ही बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए अभिभावकों को समझाईश दी जा रही है. ताकि वे अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे.
छात्रों को घर पर ही मिल रहा स्कूली माहौल, घर-घर जाकर पढ़ा रहे शिक्षक - Aagar news
आगर मालवा जिले में 'हमारा घर हमारा विद्यालय' योजना के तहत शिक्षक कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ा रहे हैं. साथ ही बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण देने के लिए अभिभावकों को समझाईश दी जा रही है.
प्रदेशभर में चल रही इस योजना के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पुरा साहब नगर के शिक्षक मोहनलाल आर्य और शिक्षिका कल्पना शर्मा ने बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ाया. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके सिलेबस के आधार पर होमवर्क देकर अभिभावकों के मार्गदर्शन में पूरा करने को कहा. साथ ही विद्यार्थियों को स्कूली वातावरण की तरह घर पर रहकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश दी.
बता दें कि कोरोना संकट काल में छात्रों की पढ़ाई को कोई नुकसान ना हो इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत शिक्षक घर-घर जाकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. इस दौरान घर के स्कूल में सुबह 10 बजे पालक द्वारा घंटी/थाली बजाकर स्कूल शुरू किया जाएगा, इसी प्रकार दोपहर एक बजे घंटी/थाली बजाकर छुट्टी भी की जाएगी ताकि बच्चों को स्कूल जैसा माहौल मिल सके.