बैतूल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इसी के तहत जिले के भैंसदेही विकासखंड के संकुल केंद्र चिचोली ढाना में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लाक के अन्य विभागों में भी सद्भावना बनाए रखने के लिए शपथ ली गई.
सद्भावना दिवस के मौके पर शिक्षकों ने ली शपथ, नहीं करेंगे किसी भी तरह का भेदभाव - Betul news
बैतूल जिले के संकुल केंद्र चिचोली ढाना में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान संकुल के अधिकारी और कर्मचारियों ने सद्भावना बनाए रखने की शपथ ली.
संकुल केंद्र के सभी शिक्षकों ने शपथ ली कि 'मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा. मैं पुन: प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा.'
इस मौके पर प्राचार्य अरुणा सिक्केवाल, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पटेरिया कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.