होशंगाबाद। प्रदेश भर में भीषण गर्मी का कहर जारी है, नौतपा भले खत्म हो गया है लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. झुलसा देने वाली गर्मी का असर अब डैम में भी दिखने लगा है. जिले का तवा डैम भी सूखने के कगार पर है. जिससे जल संकट गहरा सकता है.
भीषण गर्मी का कहर, सूखने के कगार पर डैम, जल संकट गहराने के आसार - Tremendous heat in mp
नौतपा भले खत्म हो गया है लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. झुलसा देने वाली गर्मी का असर अब डैम में भी दिखने लगा है. जिले का तवा डैम भी सूखने के कगार पर है. जिससे जल संकट गहरा सकता है.
जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है, तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिससे लोग बेहाल हैं, वहीं अब तवा डेम सूखने की कगार पर आ गया है इस डैम से इटारसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेनों में पानी भरा जाता है, उसमें भी अब किल्लत शुरू हो गई है.
तवा डैम से इटारसी रेलवे जंक्शन और इटारसी की आयुध निर्माणी में पानी भी की सप्लाई की जाती है. लेकिन डैम में भी अब दूर-दूर तक पानी नहीं दिखाई दे रहा है जिससे आने वाले दिनों में और भी जल संकट गहराने के आसार हैं.