इंदौर। सवा सौ साल पुराने होलकर विज्ञान महाविद्यालय में जल्द ही छात्रों को ताइवान के प्रोफेसर पढ़ाते नजर आएंगे. होलकर कॉलेज और ताइवान यूनिवर्सिटी के छात्र और शोधार्थी एक-दूसरे के संस्थान में अध्ययन के लिए आएंगे, इसकी शुरुआत फैकल्टी एक्सचेंज से होगी.
होलकर विज्ञान महाविद्यालय में पढ़ाएंगे ताइवान के प्रोफेसर, MoU पर हुए हस्ताक्षर - अनुसंधान
होलकर साइंस कॉलेज के प्रबंधन ने ताइवान कॉलेज के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत दोनों शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, रिसर्च स्कॉलर और शिक्षकों का एक्सचेंज होगा और वे एक-दूसरे के संस्थान में अध्ययन के लिए आएंगे.
दरअसल हाल ही में होलकर साइंस कॉलेज के प्रबंधन ने ताइवान कॉलेज के साथ एमओयू साइन किया है. होलकर साइंस कॉलेज में विगत दिनों ताइवान की नेशनल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. युआन रोन मा पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी थी, जिसके फलस्वरूप ताइवान से आए डीन और होलकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट ने एमओयू साइन किया था.
ताइवान की यूनिवर्सिटी से करार का होना कई मामलों में अहम माना जा रहा है. प्रदेश के किसी सरकारी कॉलेज के साथ ताइवान नेशनल यूनिवर्सिटी के साथ हुआ यह पहला करार है. इस एमओयू के तहत होलकर कॉलेज और ताइवान की यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से फिजिक्स की शिक्षा में आपसी सहयोग की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसमें दोनों शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, रिसर्च स्कॉलर और शिक्षकों का एक्सचेंज भी होगा.