शाजापुर। जिले के शुजालपुर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सोमवार को तहसील चौराहा में चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का सभी लोगों से आग्रह किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने नारा भी दिया, 'स्वदेशी वस्तुओं को अपनाओ देश बचाओ', 'चाइना वस्तुओं का करो बहिष्कार तब होगा देश का उद्धार' का नारा भी लगाया.
स्वदेशी जागरण मंच की अपील, कहा- चाइनीज सामानों करें बहिष्कार - Appeal to use vocal
शाजापुर जिले के सुजालपुर में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील चौराहा में चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करके स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की है, इस दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचकर चीन के सामानों का बहिष्कार किया है.
Swadeshi Jagran Manch appeals for boycott of Chinese goods
इस दौरान मंच पर उपस्थित सदस्यों ने हाथों में बैनर लेकर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदते हुए राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए संदेश दिया. गौरतलब है कि इन दिनों भारत-चीन के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव करते के चलते केंद्र सरकार के चीन के कई सामानों के आयात पर पाबंदी लगा दी है.