मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

होशंगाबाद:सूरज ने दिखाए तेवर, नौपता में 44 डिग्री पहुंचा तापमान - सावधानी

होशंगाबाद के इटारसी में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. आलम यह है कि इटारसी में तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है.

hosangabad

By

Published : May 29, 2019, 9:15 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में भीषण गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. गर्मी के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया गया है. इटारसी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंचा गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इटारसी में अभी और गर्मी पड़ने की संभावना है.

गर्मी से बचने के उपाय बताते डॉक्टर

डॉक्टर डी जे बह्मचारी के मुताबिक खास जरुरत पड़ने पर ही लोगों को घर से बाहर निकलना चाहिए. किसी जरूरी काम के लिए घर से निकलना पड़े तो भरपूर पानी पीकर ही निकलें. डॉक्टर डी जे बह्मचारी ने बताया कि इतने गर्मी में 3 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए. घर से बाहर निकलने से पहले कुछ न कुछ जरूर खाएं.

डॉक्टर डी जे बह्मचारी ने लोगों को नौतपा की भीषण तपन से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि विशेष सावधानियां बरतकर हीट स्ट्रोक, लू से बचें. सूरज की किरणों के सीधे संपर्क से बचें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहने. अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंककर रखें. पर्याप्त मात्रा में पानी का पीएं. लू लगने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं और घर पर ही आराम करें. लोगों को बाहर की खाने वाली चीजों से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details