छिंदवाड़ा।जिले के अमरवाड़ा नगर बाईपास छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर महिमा ढाबे के सामने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि, दिवंगत पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी का पार्थिव शरीर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गृहग्राम देवरी लाया जाए. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाए.
GGP कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, पूर्व विधायक के शव को अमरवाड़ा लाने की कर रहे थे मांग - Former MLA Manmohan Shah Batti
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के बाईपास पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी का पार्थिव शरीर अमरवाड़ा लाने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समझाइश दी, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधायक की बेटी से बात की, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ.
भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में पूर्व विधायक का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप देने के बाद वापस ले लिया गया. जिसको लेकर समर्थकों में आक्रोश का माहौल था. इसी बात को लेकर सभी समर्थकों ने अमरवाड़ा और हर्रई बाईपास पर लगभग एक से डेढ़ घंटे चक्का जाम कर दिया.
तहसीलदार रेखा देशमुख ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी. इसी बीच समर्थकों ने स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की बेटी से बात की. जिस पर उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि, पूर्व विधायक का शाम 6 बजे भोपाल के बैरागढ़ मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना है. जिसके बाद समर्थकों ने चक्का जाम समाप्त कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पूर्व विधायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.