ग्वालियर। जिला प्रशासन और लोकसभा के पर्यवेक्षक ने सोमवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नोडल केंद्र बनाए गए एमएलबी कॉलेज में बैठक की. जिसमें उन्हें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई.
लोकसभा सुपरवाइसर ने ली बैठक रविवार को मतदान खत्म होने के बाद जिले के 1724 मतदान केंद्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. सभी मशीनों को एमएलबी के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. इस दौरान मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया. उस समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्ट्रांग रूम के आंतरिक स्तर पर बीएसएफ के गार्ड तैनात रहेंगे. मिडिल लेयर में एसएसके जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा कॉलेज परिसर में जिला बल के पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगे स्क्रीन पर इमेज देखी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम के बाहर रात को रुकना चाहते हैं, उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति लेना होगी. ईवीएम की जो मशीनें काम नहीं आई या फिर खराब हो गईं थीं, उन्हें गोरखी स्थित कोषालय में रखवा दिया गया है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 17 मई को शाम 5 बजे दोबारा बुलाया गया है. जिसमें उन्हें मतगणना संबंधी जानकारी दी जाएगी.