इंदौर। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक पत्र के जरिए इंदौर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी खत्म कर दी है.
सुमित्रा महाजन ने किया चुनाव लड़ने से इंकार बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन लगातार ताई की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर चुनाव में इंदौर लोकसभा सीट से सुमित्रा महाजन खड़ी होती हैं तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
वहीं विपक्ष ने भी ताई पर हमला बोलते हुए कहा था कि ताई इस सीट से 8 बार चुनाव लड़ चुकी हैं. अब उन्हें दूसरे नेताओं के बारे में भी सोचना चाहिए. इन विरोधों के बीच ताई का यह फैसला इस ओर इशारा करता है कि पार्टी ने बगावत और भीतरघाव को रोकने के लिए ये फैसला किया है.
ताई ने पत्र में लिखा है कि पार्टी ने 'अब तक इंदौर से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है जिससे असजमंजस की स्थिति बनी हुई है. संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में संकोच हो रहा है. हालांकि मैंने पार्टी में वरिष्ठ नेतायओं से इस संबंध में बहुत पहले चर्चा की थी और निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था. लगता है कि उनके मन में अब भी कुछ संकोच है. इसलिए मैं घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है अतः पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से करे, निःसंकोच होकर करे'.