बुरहानपुर।जिले केनेपानगर में आगामी माह में उपचुनाव के लिए मतदान होना है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क तेज कर दिया है. इसी के तहत भाजपा ने सोमवार को खकनार क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्राम शेखपुरा में भाजपा की संभावित प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव में सुमित्रा जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क करने पहुंची तो वहां मौजूद भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओ ने सुमित्रा कास्डेकर के विरोध में नारे लगाए. जिसके बाद भाजपा की उम्मीदवार को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा.
बतादें कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं सुमित्रा देवी कास्डेकर को जब से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. तब से भाजपा में गुटबाज़ी और अंतरकलह अपनी चरम सीमा पर है. भाजपा दो गुटों में बटी हुई नजर आ रही है. भाजपा की संभावित प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर का जगह-जगह विरोध हो रहा है. भले ही भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता पार्टी में गुटबाजी से साफ इंकार करते नजर आए, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. जिसका जीता जागता उदाहरण नेपानगर के ग्राम शेखपुरा मे देखने को मिला, जहां भाजपा की संभावित प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर को भाजपा कार्यकर्ताओ की ही नाराजगी का सामना करना पडा.
बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, सुमित्रा कास्डेकर को बिना जनसंपर्क किए लौटना पड़ा वापस - एमपी विधानसभा उपचुनाव
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की संभावित प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. शेखपुरा गांव में जनसंपर्क करने पहुंची सुमित्रा को वापस लौटना पड़ा.
![बीजेपी में सामने आई गुटबाजी, सुमित्रा कास्डेकर को बिना जनसंपर्क किए लौटना पड़ा वापस](https://etvbharatimages.akamaized.net/breaking/breaking_1200.png)
Breaking News
जिसके बाद सुमित्रा को बिना जनसंपर्क किए गांव से लौटना पड़ा. इसके साथ ही इस दौरान गांव में मौजूद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओ ने मंजू दादू जिंदाबाद, सुमित्रा कास्डेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.