मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे पर गंभीर आरोप, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - bjp legislator

हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को फोन पर धमकी देने का आरोप है. जिसके बाद कांग्रेस नेता के पक्ष में बलाई समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते बलाई समाज के लोग

By

Published : May 2, 2019, 12:08 PM IST

हरदा। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को फोन पर धमकाने का आरोप लगा है. जिसके बाद बलाई समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कन्नौद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सुदीप पटेल द्वारा बलाई समाज के व्यक्ति सुखराम बामने को दो दिन पहले फोन पर अश्लील गालियों के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही उनकी पत्नी के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसे लेकर बलाई समाज में भारी आक्रोश है. जिसके चलते खातेगांव और कन्नौद के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर यहां इकट्ठा हुए हैं.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते बलाई समाज के लोग

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अखिल भारतीय बलाई महासंघ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपी सुदीप पटेल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि सुदीप पटेल अगर किसी घटना को अंजाम देते हैं और पीड़ित सुखराम बामने के साथ या उनके परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो उसके जिम्मेदार सुदीप पटेल और उसके सहयोगी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details