मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छात्रों ने दिया कलेक्ट्रेट में ज्ञापन, दो महीने का किराया माफ करने की मांग - छात्रों ने की किराया माफ करने की मांग

खरगोन के विभिन्न गांवों से जिला मुख्यालय में आकर किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो महीने का किराया माफ करने की बात कही.

Students gave memorandum in collectorate
छात्रों ने दिया कलेक्ट्रेट में ज्ञापन

By

Published : Jun 8, 2020, 10:54 PM IST

खरगोन। जिले के विभिन्न गांवों से जिला मुख्यालय आकर रहने वाले छात्र-छात्राओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से उन्होंने मांग की है कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय दो माह का किराया माफ किया जाए.

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले के कई गांवों के छात्र-छात्राएं शहर में किराए का मकान लेकर अध्ययन कर रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से मध्यमवर्गीय परिवार की कमर टूट चुकी है. ऐसे में किराए से रह रहे छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से मांग की गई कि दो माह का किराया माफ करवाया जाए या मुख्यमंत्री राहत राशि देंं, जिससे आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंं.

गांव से आकर शहर में पढ़ाई कर रही छात्रा माया भटनागर ने कहा कि हम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और इन दो माह में हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. हमारी मांग है कि दो माह का किराया माफ किया जाए. साथ ही कहा कि मकान मालिक दो माह के किराए के लिए दबाव बना रहे हैं. किराए न दे पाने की स्थिति में मकान खाली करने को कह रहे हैं. ऐसे में हम क्या करें.

छात्र विष्णु ने कहा कि जिले के लगभग दो से तीन हजार छात्र छात्राएं हैं, जो किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री हमें राहत राशि दें या दो माह का किराया माफ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details