मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

गृह मंत्री का दावा- कांग्रेस की सरकार आने के बाद इतने फीसदी घट गया अपराध - crime in mp

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा की पिछले साल की तुलना में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 4 माह के बाद अपराध के मामलों में करीब साढ़े 3 फीसदी के कमी आई है. महिला अपराध भी करीब 5 फीसदी काम हुए हैं.

बाला बच्चन, गृह मंत्री

By

Published : Jun 3, 2019, 7:57 PM IST

भोपाल। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगी.

बाला बच्चन, गृह मंत्री


गृह मंत्री बाला बच्चन ने बैठक के बाद दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपराध में साढ़े 3 फीसदी की गिरावट आई है. बैठक में अधिकारियों ने महिला अपराध, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के गृह मंत्री के सामने तुलनात्मक आंकड़े पेश किए, जिसमें बताया गया कि प्रदेश में अपराध के मामलों में कमी आई है. अधिकारियों ने गृह मंत्री से पुलिस विभाग के विभिन्न मदों के लिए बजट की भी मांग की है.


बैठक में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. खासतौर से महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस संवेदनशीलता के साथ काम करें, उन्होंने कहा की अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. गृह मंत्री ने चुनाव कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की सराहना भी की. गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा की पिछले साल की तुलना में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 4 माह के बाद अपराध के मामलों में करीब साढ़े 3 फीसदी के कमी आई है. महिला अपराध भी करीब 5 फीसदी काम हुए हैं. यह अपराध भी न हों इसके लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details