भोपाल। शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी भोपाल में करने जा रहा है, जिसकी जानकारी फेडरेशन के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर दी.
खेलो इंडिया खेलो के तहत राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू - bhopal
शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया जल्द ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.
फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सरकार खेलो इंडिया खेलो के जरिये देश में खेलों को बढ़ावा देने और बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जगाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया भी जल्द ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की बात की जाए तो यह प्रतियोगिता दीपावली के बाद राजधानी में आयोजित की जा सकती है. इसके लिए खिलाड़ियों का चयन शुरू हो चुका है.