मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छिंदवाड़ा: विशेष जगहों पर तैनात गार्डों को लाइसेंसी शस्त्र रखने की मिली अनुमति - एसपी मनोज राय

लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद से ही शहर का पुलिस अमला अलर्ट है. जिले में कुल 2,010 लाइसेंस धारक हैं. इनमें से कुल 27 डब्ल्यूसीएल और बैंकों में गार्ड हैं, जिन्हें शस्त्र रखने की परमिशन दी गई है.

गार्डों को लाइसेंसी शस्त्र रखने की मिली अनुमति

By

Published : Apr 4, 2019, 3:09 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिले में कुल 2,010 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं, इनमें से कुछ जगहों पर तैनात गार्डों को पुलिस विभाग ने शस्त्र रखने की अनुमति दी है. 27 गार्डों को लाइसेंसी शस्त्र रखने की परमिशन मिली है.

गार्डों को लाइसेंसी शस्त्र रखने की मिली अनुमति

एसपी मनोज राय ने बताया कि जिले में कुल 2,010 लाइसेंस धारक शास्त्र हैं. जिनमें से कुल 27 डब्ल्यूसीएल और बैंकों में गार्ड है, जिन्हें शस्त्र रखने की परमिशन दी गई है. वहीं अब तक संपत्ति विरूपण और सोशल मीडिया से संबंधित आचार संहिता उल्लंघन के 25 मामले दर्ज किए गए हैं.

लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू है. इस वजह से प्रशासन भी सख्ती से अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसपी मनोज राय ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. पुलिस किसी भी तरह की बाधा से निपटने के लिए तैयार है. एसपी मनोज राय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों का हर मानक स्तर पर पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details