मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

SP अभिजीत रंजन ने संभाला प्रभार, महिला सुरक्षा को दुरुस्त करने की कही बात - mp news

एसपी अभिजीत रंजन ने जिले का प्रभार संभाल लिया है. उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए काम करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना अपनी प्राथमिकता बताई है.

SP अभिजीत रंजन

By

Published : Jun 7, 2019, 12:07 PM IST

सिंगरौली। एसपी अभिजीत रंजन ने जिले में प्रभार संभाल लिया है. उन्होंने जिले में शांति-व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ महिला सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को अपनी प्राथमिकता बताई.


दरअसल 2014 बैच के IPS अभिजीत रंजन पहली बार सिंगरौली जिले का कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीएसपी, एडिशनल एसपी के रूप में वे रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे विभाग और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे.

SP अभिजीत रंजन


एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने और व्यावहारिक स्तर पर काम करने की उनकी कोशिश होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग में एक ही स्थान पर जमे पुलिस अफसर और कर्मचारियों के लिए वे शिकायत के आधार पर निर्णय लेंगे.

  • एसपी अभिजीत रंजन ने संभाला प्रभार
  • महिला सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को बताई अपनी प्राथमिकता
  • डीएसपी, एडिशनल एसपी के रूप में पहले भी कई जिलों में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
  • एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव करेंगे कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details