मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना वॉरियर एएसआई अंसार अहमद के बेटे को मिली अनुकंपा नियुक्ति - शहीद के बेटे की नियुक्ति

पिछले दिनों शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद एएसआई के बेटे मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है.

Son of martyr ASI appointed to the post of police constable
एएसआई अंसार अहमद के बेटे को मिली अनुकंपा नियुक्ति

By

Published : Aug 18, 2020, 1:50 AM IST

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद का कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. जिसके चलते पुलिस विभाग ने एएसआई के बेटे मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. मुस्तकीम अहमद को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है.

एएसआई अंसार अहमद के बेटे को मिली अनुकंपा नियुक्ति
दरअसल, शाहजहानाबाद थाना में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद एएसआई को इलाज के लिए कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से एएसआई की मौत हो गई. जिसके बाद शहीद हुए अंसार अहमद के बेटे मुस्तकीम अहमद को आज एडीजी भोपाल उपेंद्र जैन ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुस्तकीम अहमद को भोपाल जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है.

बता दें कि इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण के चलते शहीद हुए देवेंद्र चंद्रवंशी और यशवंत पाल के परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे, देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी और यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल को पुलिस विभाग में नियुक्ति दी गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details