मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अनूपपुर: परिवहन विभाग के कार्यालय में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

अनूपपुर जिले में एक ओर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग ही शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. विभाग के परिसर के अंदर दलालों द्वारा लोगों की भीड़ जोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके बाद भी परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है

Social distancing is flying in the district transport department
जिला परिवहन विभाग में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Aug 25, 2020, 5:11 PM IST

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना के बचाव के अन्य नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन परिवहन विभाग में शासन की इस अपील का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यहां नियमों को ताक में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.

जिला परिवहन विभाग में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एक ओर पूरा जिला करोना की चपेट में आ गया है, रोजाना 20 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. शासन, प्रशासन पूरी जद्दोजहद से जनता को कोरोना से संबंधित जागरूकता एवं जानकारियां समय-समय पर दे रहा है, लेकिन जिला परिवहन विभाग खुद ही शासन के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर रहा है. विभाग के परिसर में दलालों के द्वारा परिवहन विभाग में काम करवाने आए लोगों को एकत्र कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

बता दें कि, परिवहन विभाग के परिसर के अंदर शेड निर्माण के नीचे विभाग से अलग अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं, जो कि परिवहन तथा उपभोक्ताओं के बीच दलाली का काम करते हैं. लेकिन इन दिनों ये कोरोना कैरियर बने हुए हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और यह सब परिवहन विभाग की सरपरस्ती में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details