भोपाल। राजधानी के साउथ टीटी नगर स्थित संस्कृत कन्या आवासीय विद्यालय को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन की तरफ से लगातार खाली करने के नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस की वजह से विद्यालय प्रबंधन और यहां रहने वाली छात्राएं परेशान है. वहीं संस्कृत बोर्ड ने अपने इस स्कूल को तत्काल यहां से हटाने से इनकार कर दिया है.
संस्कृत कन्या आवासीय विद्यालय के प्रबंधन को बिल्डिंग खाली करने का नोटिस, छात्राओं को सता रहा छत छिन जाने का डर - छात्र
मध्य प्रदेश का पहला संस्कृत विद्यालय स्मार्ट सिटी के अंदर आ रहा है जिसकी वजह से स्मार्ट सिटी ने विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस देकर उसे जल्द से जल्द करने के लिए आदेश दिए हैं.
मध्यप्रदेश का पहला कन्या संस्कृत विद्यालय भोपाल में संचालित हो रहा है यहां पर देश भर से छात्राएं संस्कृत का अध्ययन करने आती है. लेकिन, अब यहां रहने वाली छात्राओं के सिर से छत छिने जाने का खतरा मंडरा रहा है. स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट की तरफ से स्कूल प्रबंधन को भवन खाली करने का नोटिस दिया है. वहीं मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड के निदेशक का कहना है कि विद्यालय चलाने के लिए दूसरी बिल्डिंग दी जाती है तो उन्हें यह इमारत खाली करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में प्रदेश के 23 जिलों की 47 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही हैं. इनकी पढ़ाई की अलग पद्धति है, स्मार्ट सिटी की तरफ से उनके लिए भवन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.