इंदौर। शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद अपराध का ग्राफ भी बढ़ गया है और लगातार गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैंं. इसी कड़ी में आरोपियों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियोंं को गिफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.
शहर की विजय नगर पुलिस ने गैंगरेप के मामले में पीड़िता की शिकायत पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. विजय नगर पुलिस के पास पीड़िता पहुंची थी, जिसने पुलिस को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया.
पीड़िता की एक आरोपी से दोस्ती थी. आरोपी ने किसी बात के बहाने पीड़िता को अपने पास बुलाया और फिर वह रेवती रेंज की तरफ चले गए. वहीं आरोपी के बाकी अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और सब ने पीड़िता का नाजायज फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से छूटकर पुलिस के समक्ष पहुंची. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन लॉकडाउन खुलते ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रोंं में इस तरह की घटनाओं का होना प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है.