सिंगरौली।जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 दिन (शनिवार और रविवार) को जिले में टोटल लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इसको लेकर शुक्रवार को बैढ़न शहर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह के साथ ही जिले के कई थाना प्रभारी मौजूद रहे.
सिंगरौली में 2 दिन तक टोटल लॉकडाउन, जिला कलेक्टर ने निकाली जागरूकता रैली - सिंगरौली न्यूज
सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन के लिए शहर में टोटल लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बयान शहर में जागरूकता रैली निकाली गई.
![सिंगरौली में 2 दिन तक टोटल लॉकडाउन, जिला कलेक्टर ने निकाली जागरूकता रैली District Collector organized awareness rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:09:27:1595626767-mp-sin-02-coronavirus-mp10028-sachendra-25072020010536-2507f-1595619336-995.jpg)
कलेक्ट्रेट से माजन मोड़ होते हुए जागरूकता रैली सैकड़ो गाड़ियों के साथ हूटर सायरन बजाते हुए नवजीवन विहार, विंध्यनगर, मस्जिद मोड़, कोतवाली चौराहा की तरफ से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए निकली . वहीं पुलिस की गाड़ी में कोरोना से बचने के लिए गाने बज रहे थे. इसके अलावा दुकानदारों को निर्देश दिए जा रहे थे की कोरोना है, मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, यदि कोई पालन नहीं करेगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ये रैली लोगों में कौतूहल का केंद्र बनी रही. लोगों ने सोचा कि जिले में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. क्योंकि कोरोना के मरीज जिस गाड़ी में जाते हैं, उस गाड़ी में हूटर सायरन बजता रहता है.