भोपाल। भगवान झूलेलाल की जयंती भोपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल का भव्य चल समारोह निकाला. चल समारोह में समाज के युवक-युवतियां जल, थल और नौसेना की वर्दी में नजर आए.
भोपाल में जल, थल और नौसेना के रंग में नजर आई युवतियां, निकाला भव्य चल समारोह - lord jhulelal birthday
भोपाल में भगवान झूलेलाल की जयंती भोपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल का भव्य चल समारोह निकाला. चल समारोह में समाज के युवक-युवतियां जल, थल और नौसेना की वर्दी में नजर आए.
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने बताया कि हमने इस बार का पूरा कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित किया है. देश में पहली बार सिंधी समाज की बेटियों ने शोभायात्रा की अगवानी की है. इसके साथ ही हम 21 अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करने वाले हैं.
एक युवती ने कहा कि बाइक रैली के जरिये देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं है. आज के युग में ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं न कर पाएं. यही संदेश देने के लिए हमने बाइक रैली निकाली है.