खरगोन। जिले की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर में सोमवार को निमाड़ उत्सव सिल्वर जुबली कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद पार्श्व गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण ने अपनी प्रस्तुति दी.
निमाड़ उत्सव का आगाज़, उदित नारायण ने अपने सुरों से बांधा समां
महेश्वर में नर्मदा के किनारे निमाड़ उत्सव का आयोजन किया गया जहां संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन किया जिसके बाद पार्श्व गायक उदित नारायण ने अपने सुर बिखेरे.
उदित नारायण
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद पार्श्व गायक उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण ने 'दिलबर दिलबर खोज है ना खबर है', गाना गाकर खूब दाद बटोरी. वहीं उदित नारायण ने 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' से शुरुआत कर 'प्यार का नशा, जादू तेरी नजर' सहित कई गाने गा कर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा.