देवास। रोड शो के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यकर्ता के गाल में थप्पड़ जड़ दिया. सिद्धू इतने पर नहीं माने उन्होंने कार्यकर्ता को जीप से भी धकेल दिया. रोड शो में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे.
सिद्धू ने कार्यकर्ता को मारा थप्पड़ खुली जीप पर नवजोत सिंह सिद्धू रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता जीप पर चढ़कर माला पहनाने की कोशिश की, फिर क्या सिद्धू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पहले कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया और फिर धकेला भी.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए. सिद्धू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. रोड शो के दौरान कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाए. इतना ही नहीं सिद्धू जब मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो भी नारेबाजी हुई
दिग्विजय सिंह के रोड शो में भी लगे थे नारे
भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के रोड शो में भी मोदी-मोदी के नारे लगे थे. पुलिस ने इस मामले में नारेबाजी करने वाले लोगों को वीडियो के जरिए चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी.