शाजापुर। शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद उनका नया पता मंत्रालय के वल्लभ भवन 2 का कक्ष क्रमांक 427 हो गया है. राज्यमंत्री परमार ने मंत्रालय स्थित कक्ष में भगवान की पूजा कर इस नई जिम्मेदारी का श्रीगणेश किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव मौजूद रहे.
इंदर सिंह परमार ने संभाला राज्य मंत्री का पदभार, पूजा-पाठ के बाद शुरू किए कामकाज - Shujalpur MLA Inder Singh
शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री का पदभार संभाला और मंगलवार को विधिवत पूजा-पाठ कर कामकाज शुरू किए.
इंदर सिंह परमार ने संभाला राज्यमंत्री का पदभार
बीते 2 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमे इन्दर सिंह ने बतौर राज्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया था. काफी विचार-विमर्श के बाद रविवार को विभागों का बंटवारा हुआ. जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग इन्दर सिंह के हिस्से में आया, जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को विधिवत पूजा-पाठ कर कामकाज शुरू किए.
Last Updated : Jul 15, 2020, 6:26 AM IST