मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

उमरिया में सोमवार को बंद रहेंगी दुकानें, चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक मे बनी सहमति - Shop will be closed on monday in Umariya

उमरिया जिले में आगामी सोमवार तक व्यापारियों ने दुकानों का बंद रखने का फैसला किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बनी आम सहमति के बाद ये फैसला लिया गया. ये बैठक स्थानीय सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई थी.

Shops will be closed on every monday in umariya
उमरिया: सोमवार को बंद रहेंगी दुकानें, चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक मे बनी सहमति

By

Published : Sep 14, 2020, 12:29 PM IST

उमरिया। गत शनिवार को उमरिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक स्थानीय सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता रतन खंडेलवाल ने की. बैठक में जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने अपना व्यापार हर सोमवार को बंद रखने का फैसला लिया है.

बैठक का संचालन संस्था के सचिव नीरज चंदानी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि जगत नारायण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मुमताज अली और घनश्याम वाधवा, चेम्बर के कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव, सचिव नीरज चंदानी सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी, मार्गदर्शक, सलाहकार मण्डल के सदस्य और व्यापारी मौजूद रहे.

बैठक में कोरोना महामारी के चलते व्यवसायिक परिस्थिति, समस्या व उनके समाधान, संस्था के उद्देश्य, कार्यक्रम एवं आगामी गतिविधियों के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही आम सहमति से कई ज़रूरी फैसले लिए गए.
उमरिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी के मुताबिक बैठक मे यह प्रस्ताव आया कि, हर व्यापारी को सप्ताह मे एक दिन अपने परिवार, खरीददारी या अन्य कार्यो के लिये अवकाश की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए सोमवार को बाजार बंद करने की व्यवस्था की गई थी, तो पहले की तरह सोमवार को ही दुकाने बंद रखी जाएं. यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही उन्होंने शहर के सभी सम्मानित व्यापारियों से आग्रह किया है कि, वे हर सोमवार को प्रतिष्ठान बंद रख कर अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details