देवास। जिले के खातेगांव नगर के प्रतिष्ठित मार्केट कॉम्प्लेक्स भारत गंगा और न्यू भारत गंगा दोनों के करीब 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया ओनर ने माफ कर दिया है. दो माह में दुकान का किराया करीब पांच लाख रुपए से भी अधिक है. दुकानदारों का किराया माफ होने से वे भी खुश दिखें. सभी दुकानदारों ने आभार प्रकट किया. विधायक ने कहा कि ये अनुकरणीय पहल है, अन्य दुकान मालिक भी आगे आएं.
कॉम्प्लेक्स ओनर ने दिखाई दरियादिली, 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया किया माफ - विधायक आशीष शर्मा
देवास के खातेगांव शहर में गिरी बंधुओं ने 80 दुकानदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया. लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. दुकानदानों ने भी गिरी बंधुओं का आभार जताया है. इसके लिए स्थानीय विधायक सहित नगर के लोगों ने भी गिरी बंधुओं की तारीफ की है.
विधायक आशीष शर्मा ने इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी और प्रशांत गिरी का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए सराहना की और कहा कि, गिरी परिवार के द्वारा यह श्रेष्ठ कार्य किया गया. लाखों रुपए का किराया दुकानदारों का माफ कर देना बहुत बड़ी बात है. आज लोग चंद रुपयों की खातिर अपना ईमान बदल देते हैं. लेकिन गिरी परिवार ने अपने दुकानदारों को यह राहत प्रदान कर नगर के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है.
इस अवसर पर सुरेंद्र गिरी ने बताया कि, दोनों कॉम्प्लेक्स में जो दुकानदार हैं, उन्हें हम हमारे परिवार का सदस्य मानते हैं. संकट के इस दौर में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि, जो जहां हैं, वहां से जरूरतमंदों की मदद करें. लॉकडाउन के दौरान व्यापार बंद था. इसलिए हमने दुकानदार भाइयों के किराए में राहत प्रदान की है. सुरेंद्र गिरी बताते हैं कि, परिवार की शुरू से ही परंपरा रही है, जरूरत के समय में मदद करने की, उस परंपरा को कोरोना संकट के दौरान दुकानदारों के किराया में राहत प्रदान करते हुए आगे बढ़ाया है.