मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

गुमान सिंह का बयान हास्यास्पद और काल्पनिक, जानिए क्या कहा था

कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने गुमान सिंह के 'अगर मोहम्मद अली जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो देश के टुकड़े नहीं होते' वाले बयान को हास्यास्पद और काल्पनिक बताया है.

By

Published : May 13, 2019, 3:13 PM IST

कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा

भोपाल। भारत-पाक विभाजन के सूत्रधार जिन्ना को लेकर देश और प्रदेश की राजनीति में अब भी विवाद होता रहता है. बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने कहा कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो देश के टुकड़े नहीं होते. कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस बयान को हास्यास्पद और काल्पनिक बताया है.

कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा


शोभा ओझा का कहना है कि डामोर की इस तरह की सोच कोई नई नहीं है. बीजेपी और संघ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सावरकर आडवाणी, जसवंत सिंह और मोदी जैसे नेताओं का जिन्ना और पाकिस्तान प्रेम देश देख चुका है. आडवाणी तो जिन्ना के प्रेम में उनकी मजार तक पहुंच गए थे. यह सभी जानते हैं कि 1941 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में फजलुल हक की सरकार में वित्त मंत्री थे. मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा गठबंधन की सरकार के मुखिया फजलुल हक ने ही पाकिस्तान का प्रस्ताव पहली बार पेश किया था. यह वह दौर था जब गांधी, नेहरू और सरदार पटेल जैसे कांग्रेस के नेता जेल में थे. इस दौरान जिन्ना और सावरकर ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया.


शोभा ओझा ने कहा कि अभी हाल ही में इमरान खान ने बयान दिया था कि हम भारत में बीजेपी की सरकार चाहते हैं. साफ है कि बीजेपी का जिन्ना और पाकिस्तान प्रेम और पाकिस्तान का बीजेपी प्रेम पूरी तरह से अटूट है. उन्होंने कहा कि देश में विभाजनवादी, विभाजन कारी सोच और विचारधारा पर हमें पाकिस्तान और नवाज शरीफ के घर बिन बुलाये बिरयानी खाने वाले मोदी और उनकी पार्टी से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details