भोपाल। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी रचनात्मकता का जो जादू सरोज जी ने स्क्रीन पर बिखेरा, वह यादगार रहेगा, सरोज खान हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी.
सीएम शिवराज ने सरोज खान को दी श्रद्धांजलि, कहा- लोगों के दिलों में रहेंगीं हमेशा जिंदा - सरोज खान निधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सरोज खान हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी.
दरअसल, बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरूवार देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया.
सरोज खान का कुछ दिन पहले ही कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सरोज खान के निधन के बाद शुक्रवार की सुबह उन्हें मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान उनके परिवार वाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे.